मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 4:38 अपराह्न

printer

मेघालय में आज से दो दिवसीय मे-गोंग महोत्सव 2024 शुरू

मेघालय में आज से दो दिवसीय मे-गोंग महोत्सव 2024 शुरू हो गया है। गारो हिल्स में बहुतायत खिलने वाले मे-गोंग फूल के नाम पर यह त्योहार संगीत, लोक नृत्य, स्वदेशी खेल, हथकरघा और हस्तशिल्प, तथा व्यंजनों सहित गारो संस्कृति का प्रतीक है। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय समुदायों, कलाकारों, पर्यटकों और कारीगरों को एकजुट करना और सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देना है। महोत्सव में दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।