मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा नदी से सटे मैदानी इलाकों, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा नदी से सटे मैदानी इलाकों, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। आज मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान जताया गया है।

   

 

दिल्ली-एनसीआर में कल शाम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूरे क्षेत्र में मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।