मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 12:30 अपराह्न

printer

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने पूर्वोत्तर के युवाओं से उद्यमिता को अपनाने की अपील की

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने पूर्वोत्तर के युवाओं से स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने, अपनी क्षमता पर विश्वास करने और उद्यमिता को अपनाने की अपील की है। श्री संगमा ने कल शाम कोहिमा में 5वें क्षेत्रीय युवा सम्मेलन में कहा कि पूर्वोत्तर, देश के सबसे युवा क्षेत्रों में से एक है और इसमें अपार संभावनाएं हैं।

 

 

श्री संगमा ने युवाओं से अपील की कि वे आरक्षण पर निर्भर रहने की मानसिकता से आगे बढ़ें तथा अपनी क्षमता पर भरोसा रखें। मुख्यमंत्री ने मेघालय के विजन 2032 को प्रदेश का महत्वाकांक्षी रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक विकास से ही क्षेत्र का भविष्य संवर सकता है। श्री संगमा ने कल इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था। चार दिन के इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के 15 संप्रदायों के दो हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।