मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने आज मेघालय आजीविका और वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन परियोजना के तहत वित्त पोषित गारो हिल्स में फैले 125 सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया। सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन दक्षिण गारो हिल्स में बाघमारा सी एंड आरडी ब्लॉक के तहत डोबाकोल अवेमॉन्ग से वर्चुअली किया गया, जहां मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद थे। केंद्रों का उद्देश्य समुदायों को आय-उत्पादक उपायों सहित विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री संगमा ने कहा कि परियोजना का ध्यान क्षरित वनों की बहाली, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूत करने और ग्रामीण आजीविका में सुधार पर है। उन्होंने बताया कि परियोजना समुदायों को वन, भूमि और जल संसाधनों का स्वामित्व लेने का अधिकार देती है। उन्होंने सामुदायिक सशक्तीकरण और सतत विकास पर परियोजना के फोकस पर प्रकाश डाला।