मेघालय की दो लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं। वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीओटीपीपी) के उम्मीदवार रिक्की एंडरिव्यू जे. सिंहकोन ने शिलांग सीट जबकि कांग्रेस के सालेंग संगमा ने तुरा सीट पर विजय प्राप्त की है।
Site Admin | जून 5, 2024 7:32 पूर्वाह्न
मेघालय की दो लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित, एक सीट पर वीओटीपीपी और एक पर कांग्रेस की जीत