मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 2:19 अपराह्न

printer

मेघालय का स्वास्थ्य बजट लगभग छह गुना बढ़ा

मेघालय का स्वास्थ्य बजट लगभग छह गुना बढ़ गया है अब राज्‍य के कुल बजट का आठ प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया जाता है- जो देश में सबसे अधिक है। यह बजट 300 करोड़ रुपये से बढ़कर एक हजार सात सौ करोड़ रुपये का हो गया है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप-केंद्रों और जिला अस्पतालों में बुनियादी ढांचे, चिकित्सा उपकरण, आईटी सिस्टम, भंडारण, रसद और आपूर्ति की वास्तविक स्थिति को देखते हुए यह निवेश किए गए हैं।

 

 

एक बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से राज्य सम्मेलन केंद्र में आयोजित पहले मेघालय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मेघालय चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड के अंतर्गत 200 से अधिक नवनियुक्त नर्सों और राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 115 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।