जून 4, 2024 12:19 अपराह्न

printer

मेघालय: कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी, होगा 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मेघालय में मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 18 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं, जिनमें शिलांग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 और तुरा लोकसभा सीट के लिए छह शामिल हैं। निर्वाचन आयुक्त डॉ. बीडीआर तिवारी ने बताया कि मेघालय में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में शिलांग लोकसभा सीट के लिए और तुरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ चुके 10 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला तय होगा। मेघालय में लोकसभा चुनाव में 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।