जुलाई 27, 2024 6:30 अपराह्न

printer

मेगा मेडिकल कैंप में पहले दिन 3000 लोगों ने करवाया चेकअप

 नगरोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 3000 लोगों ने चेकअप करवाया इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान डा बीएल कपूर हास्पीटल दिल्ली, रोटरी आई हॉस्पिटल पालमपुर, फोर्टिस, डा राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज टांडा, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर तथा दृष्टि बाधितों के लिए आईआईटी दिल्ली तथा समक्ष संस्था के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप में रोगियों का चेकअप किया गया। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेकअप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई थी तथा दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। मेडिकल कैंप का समापन 27 जुलाई को किया जाएगा।