मेक्सिको में कल दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 32 लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी मेक्सिको के ओक्साका राज्य में, हाईवे पर एक बस पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने बताया कि ये सभी सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी के समर्थक थे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापार शुल्क नीति के खिलाफ मेक्सिको सिटी में एक रैली से लौट रहे थे।
एक अन्य दुर्घटना में उत्तरी मेक्सिको के टेक्सास से यात्रियों को ले जा रही एक बस के ट्रैक्टर-ट्रॉलर से टकराने से 14 लोगों की मौत हो गई।