मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 7, 2023 12:50 अपराह्न | मैक्सिको - गर्भपात

printer

मेक्सिको के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पूरे देश में गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर किया

मैक्सिको के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने देश में गर्भपात को विधिसंगत ठहराया है। न्‍यायालय ने एक बयान में कहा कि गर्भपात के लिए दंडित करने वाली व्यवस्था असंवैधानिक है क्योंकि यह महिलाओं के मानवाधिकार का हनन है। इसी प्रकार की एक व्यवस्था में कहा गया था कि गर्भपात अपराध नहीं है और महिलाएं देश में सजा का भय किये बगैर गर्भपात करवा सकती हैं। इसके दो वर्षो के बाद यह फैसला आया है। न्‍यायालय ने कहा कि गर्भपात को गैरकानूनी ठहराने वाले संघीय दंड संहिता का अंश अब प्रभावी नहीं है। कोई भी महिला या स्वास्थ्य कर्मी गर्भपात के लिए अब दंडित नहीं की जाएंगी। इससे पहले 2007 में मैक्सिको सिटी सहित मैक्सिको के 32 राज्यों के 12 शहरों में गर्भपात को कानूनी ठहराया जा चुका है।