मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने अमरीका में हाल ही में हुई प्रवासी-विरोधी छापेमारी की आलोचना की और वहां रह रहे मैक्सिकन नागरिकों की सुरक्षा का संकल्प लिया। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि ये छापेमारी बेहद अनुचित हैं और अमरीकी अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाएंगी। मैक्सिको सरकार के अनुसार 20 जनवरी से 1 अगस्त तक 75 हजार नौ सौ से ज़्यादा मैक्सिकन नागरिकों को अमरीका से वापस भेजा गया है।
इससे पहले जुलाई 2025 में, श्रीमति शीनबाम ने खेतों में प्रवासी मज़दूरों को निशाना बनाकर अमरीकी आव्रजन छापों की निंदा करते हुए कहा था कि ये कार्रवाई अन्यायपूर्ण है और इस कदम से अमरीकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।
श्रीमति शीनबाम ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया में छापेमारी के बाद मैक्सिकन वाणिज्य दूतावासों के कर्मचारी अमरीका में हिरासत केंद्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने मैक्सिकन नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।