क्लाउडिया शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं। सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की उम्मीदवार क्लाउडिया शीनबाम ने 58.3 से 60.7 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता है। शीनबाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज़ोचिटल गैल्वेज़ को हराकर जीत हासिल की।
Site Admin | जून 3, 2024 1:56 अपराह्न
मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं क्लाउडिया शीनबाम
