जालंधर में तीन दिवसीय 34वां मेला ‘गदरी बाबेयाँ दा’ आज से हो रहा है। देश भगत यादगार हॉल में होने वाला यह मेला पहली नवंबर तक चलेगा।
इस वर्ष यह मेला ग़दर आंदोलन की प्रमुख महिला गुलाब कौर की पुण्यतिथि और ग़दर आंदोलन को समर्पित है।
इस अवसर पर वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चाएं, नाटक, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताएं, संगीत कार्यक्रम, रंगमंच और पुस्तक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान ‘गदर आंदोलन की विरासत को याद करना’ विषय पर एक विशेष चर्चा भी होगी।