मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2025 2:07 अपराह्न

printer

मूसलाधार बारिश से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से भूस्खलन, इमारतें गिरने और नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

 

 

तेज बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण हिमाचल के चार जिलों में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। भूस्खलन के कारण 129 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है और 600 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 6 जुलाई तक मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।