मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2025 10:11 पूर्वाह्न

printer

मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी जिलों में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं

मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी जिलों में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इस कड़ी में गिरिडीह में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के विभिन्न अनुमंडलों से आए शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त ने सभी से शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने साफ-सफाई, पेयजल, और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उधर, जामताड़ा जिले में भी मुहर्रम पर्व को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला