मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धार्मिक गुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से मुलाक़ात कर वक़्फ़ संशोधन विधेयक में किए गए प्रस्तावों को समर्थन दिया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय सूफ़ी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि समिति, वक्फ बोर्ड के कारण देश भर की मस्जिदों के सामने आ रही समस्याओं पर ध्यान देगी।