राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा की जांच के सिलसिले में कल शाम कोलकाता पहुंची। श्रीमती रहाटकर महिला आयोग द्वारा गठित जांच समिति में शामिल है।
वे अगले तीन दिनों में मालदा और मुर्शिदाबाद सहित हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य उन महिलाओं का मनोबल बढ़ाना है, जो सांप्रदायिक तनाव से आहत हुई हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम आज मालदा में एक शरणार्थी शिविर का दौरा करेगी। यह दौरा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद हो रहा है, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।
कई परिवार विस्थापित हो गए हैं, जिनमें से कई झारखंड के पाकुड़ जिले में चले गए हैं, जबकि अन्य ने मालदा में स्थापित राहत शिविरों में शरण ली है।