मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 5:51 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में अराजकता का वातावरण- राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्‍व में टी.एम.सी सरकार की आलोचना की है और कहा है कि पूरे राज्‍य में अराजकता का वातावरण बना हुआ है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के प्रवासी मजदूरों को एनआरसी के मुद्दे पर गुमराह कर रही हैं। वे आज मुर्शिदाबाद से भाजपा के उम्‍मीदवार के समर्थन में जालांगी के नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए कई विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्‍होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस धर्म के नाम पर विभाजन कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी इसका कडा विरोध कर रही है।