मुम्बई में कल रात पालघर रेलवे स्टेशन के पास मुम्बई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया है कि ये लोग अवैध रूप से पटरियां पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। उप-स्टेशन अधीक्षक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। अधिकारियों ने ये भी कहा है कि यह दुर्घटना नहीं थी, बल्कि गलत तरीके से पटरियां पार करने का मामला था, जोकि रेलवे सुरक्षा नियमों का गम्भीर उल्लंघन है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 7:43 पूर्वाह्न
मुम्बई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
