मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 8:11 अपराह्न

printer

मुम्‍बई नगर निगम-बीएमसी की 60 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी महिला सशक्तिकरण योजना का उद्घाटन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्‍य से मुम्‍बई नगर निगम-बीएमसी की 60 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी महिला सशक्तिकरण योजना का उद्घाटन किया।

इस योजना के तहत बीएमसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लिए गए ऋण को चुकाने के लिए प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता के रूप में 1 लाख रुपये की पेशकश करेगी। जिन लाभार्थियों ने मुद्रा या स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार और 20 हजार रुपये उधार लिए हैं, उन्हें वित्तीय सहायता के रूप में दो हजार और चार हजार रुपये मिलेंगे। आज इस योजना से 70 हजार महिलाएं लाभान्वित हुईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाना चाहिए। श्री शिंदे ने कहा कि बीएमसी स्‍वयं सहायता समूह को एक लाख रुपये की सहायता देने वाला देश का पहला नगर निगम है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला