दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बारह से उन्नीस जून तक बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, बारह से बीस जून तक बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह, बारह से बीस जून तक बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
वहीं, जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को भी विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। इसके अलावा छह पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।
Site Admin | जून 9, 2024 9:19 अपराह्न
मुदरिया स्टेशन में हो रहे लाइन कनेक्टीविटी कार्य के कारण परिचालन प्रभावित रहेगा
