बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में हुए नौका हादसे में आज चार बच्चों के शव बरामद किये गये हैं। आपदा मोचन बल और गोताखोरों के दल की ओर से कल तीसरे दिन भी आठ अन्य लापता लोगों की खोजबीन का अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि कल सुबह गायघाट प्रखंड अंतर्गत मधुरपट्टी घाट के पास बागमती नदी में एक नौका पलटने से बत्तीस लोग डूब गये थे। इसमें से 20 लोगों को बचा लिया गया था। नौका पर ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे ।
News On AIR | सितम्बर 15, 2023 8:52 अपराह्न | बिहार शव
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में हुए नौका हादसे में आज चार बच्चों के शव बरामद किये गये