मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली अग्निवीर बहाली के तहत शारीरिक दक्षता की जांच के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। सेना भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को एक दिन पहले ही आयोजन स्थल पहुंचने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों को लेजर प्रिंटर से ही एडमिट कार्ड प्रिंट कराने की सलाह दी गयी है, ताकि बार कोड रीडर से जांच करने में परेशानी नहीं हो।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:37 अपराह्न
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली अग्निवीर बहाली के तहत शारीरिक दक्षता की जांच के लिए एडमिट कार्ड जारी
