मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 24, 2024 6:06 अपराह्न

printer

मुगला में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने रक्तदान के साथ मतदान का भी संकल्प लिया

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था के मानव एकता दिवस के अवसर पर मुगला में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल व उनकी धर्मपत्नी प्रियंका रेपसवाल सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए मिशन के अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

मुकेश रेपसवाल ने अपने संबोधन में संस्था के अनुयायियों को सामाजिक सेवा से संबंधित कार्यों की शुभकामनाएं देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान करके भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों के निर्वहन का आह्वान भी किया। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी भूमिका तथा भागीदारी पर गर्व अवश्य अनुभव करें।

इस मौके पर संस्था के अनुयायियों ने मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करके मतदान के साथ लोकतंत्र की मजबूती में अपने योगदान देने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इससे पहले संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधियों ने उपायुक्त का यहां पधारने पर स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में संस्था के अनुयायी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला