मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को भू-कानून के संबंध में समाज के हर वर्ग से सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सशक्त भूकानून के लिए धरातल स्तर पर आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य आंदोलनकारी, और राजनैतिक कार्यकर्ताओं सहित सभी वर्गों के सुझावों को सम्मिलित किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि अल्मोड़ा और नैनीताल को छोड़कर सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से प्रत्येक तहसील में हितधारकों के साथ हुई बैठकों की संख्या स्पष्ट करने और इन बैठकों का गहन विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इन बैठकों में सभी वर्गों के सुझाव शामिल किए जाएं, ताकि सशक्त भू-कानून की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
Site Admin | दिसम्बर 11, 2024 12:54 अपराह्न
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को भू-कानून के संबंध में समाज के हर वर्ग से सुझाव लेने के निर्देश दिए