मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने आज सचिवालय में आईआईएम रोहतक के निदेशक और उनकी टीम द्वारा चारधाम यात्रा की क्षमता धारण और मानक संचालन प्रक्रिया को सुधारने के लिए तैयार की गई अध्ययन रिपोर्ट पर चर्चा की।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सुगम व सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए बनने वाली कार्ययोजना के लिए चारों धामों की क्षमता धारण का सटीक आकलन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्ययोजना में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा तथा आपातकालीन सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था, यात्रा के प्रभावी प्रबंधन व निगरानी और क्षेत्रीय पारिस्थितिकी को संरक्षित करते हुए स्थानीय आर्थिकी को मजबूत करने जैसे मुद्दों का विशेष ध्यान रखने को कहा। मुख्य सचिव ने कार्ययोजना के तहत सड़कों की स्थिति में सुधार, ट्रैफिक जाम और कपाट खुलने के बाद धामों में पहले 40 दिनों में अत्यधिक भीड़ प्रबंधन के उपाय को प्रमुखता से रखने के निर्देश दिए हैं।