दिसम्बर 4, 2024 1:13 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी क्षेत्रों में निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गौसदनों में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

 
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी क्षेत्रों में निराश्रित गौवंशीय पशुओं की संख्या की समीक्षा, उनकी निगरानी और उन्हें गौसदनों में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड की गौसदनों के निर्माण से सम्बन्धित बैठक में मुख्य सचिव ने शहरी विकास विभाग की ओर से नगर क्षेत्रों स्थापित किए जाने वाले 36 गौसदनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती रतूड़ी ने पंचायती राज विभाग को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले 26 गौसदनों के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने कोकहा। इसके लिए विभाग को मिसिंग लिंक के माध्यम से 10 करोड़ की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।