मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर और हल्द्वानी में बेहतरीन सिटी बस सेवाओं के संचालन की कार्ययोजना बनाने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की जाएगी। इसमें सीएनजी बसों, पीएम ई-बस सेवा की शुरूआत पुरानी बसों को बदलना और स्मार्ट सिटी बसों का संचालन शामिल है।
Site Admin | मई 17, 2024 7:14 अपराह्न
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए
