मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सशक्त उत्तराखण्ड @25 और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में सचिव स्तर के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर कड़ी नाराज़गी जताई है। श्रीमती रतूड़ी ने बैठकों में सचिवों की अनिवार्य उपस्थिति के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों में अपेक्षित सचिवों की अनुपस्थिति पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों के तहत राज्य के संपूर्ण विकास के लिए प्रत्येक विभाग को दिए गए लक्ष्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागवार बनाई गई कार्य योजनाओं को लागू करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा की जाए। मुख्य सचिव ने विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धरातल पर काम करने के साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | नवम्बर 19, 2024 1:54 अपराह्न
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महत्वपूर्ण बैठकों में सचिव स्तर के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर कड़ी नाराज़गी जताई।