मार्च 22, 2025 10:40 पूर्वाह्न

printer

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भूकंप संवेदनशील उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर जोर दिया

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भूकंप संवेदनशील राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की निर्माण सामग्री का उपयोग करने और बिल्डिंग कोड का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। देहरादून में आयोजित आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में मुख्य सचिव ने सभी कार्यदायी एजेंसियों को बिल्डिंग कोड से संबंधित कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य में हाल ही में घटित हिमस्खलन जैसी आपदाओं की केस स्टडी तैयार करने का निर्देश दिया और आपदा संवेदी क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट एसओपी बनाने को कहा। उन्होंने स्थानीय समुदायों को हिमस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव और राहत के लिए जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नेशनल ग्लेश्यिल लेक आउटबर्स्ट फ्लड रिस्क मिटिगेशन प्रोग्राम और राष्ट्रीय भूकम्प जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। 
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला