मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 11, 2024 4:56 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग और नए उद्यमों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली और जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऊर्जा और संबंधित विभागों को निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग के साथ ही राज्य में लगने वाले नए उद्यमों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली और जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य में लग रहे बायोफ्यूल उद्यमों से कच्चे माल के रूप में पिरूल के उपयोग के प्रस्ताव पर विचार करने को भी कहा है।

श्रीमती रतूड़ी सचिवालय में आयोजित बैठक में उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में किये गए निवेश प्रस्तावों के धरातलीकरण की समीक्षा कर रही थी। बैठक में उन्होंने आवास, पर्यटन और ऊर्जा विभाग के तहत किए गए अनुबंधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समयबद्धता और लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाते हुए सभी निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों ने निवेश प्रस्तावों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला