उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया
प्रदेश सरकार ने आगामी 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। केदारनाथ धाम में निर्माणधीन भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रीमती रतूड़ी ने निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा।
इस बीच, मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों व कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उनका विशेष ध्यान रखने, उन्हें पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।