मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2024 4:25 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में एसओपी को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एम्स ऋषिकेश से शुरू होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एम्स ऋशिकेश के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय कर अन्तिम रूप से एसओपी बनाकर स्वास्थ्य विभाग को प्रेशित करने को कहा। देहरादून में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि एसओपी में राज्य के दुर्गम क्षेत्रों की गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं जिन्हें तत्काल आपात चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हो, उन्हें एम्स की हेली आपतकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का शीर्श प्राथमिकता से लाभ मिलना चाहिए।
एम्स ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि ऐरो मेडिकल सर्विस की एसओपी तैयार हो गई है। हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया है। एम्स के मेडिकल स्टाफ व टीम की कैपेसिटी बिल्डिंग पर कार्य किया जा रहा है।