मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 9:43 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की।  इस मौके पर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जल निकासी से संबंधित नाले-नालियों तथा सीवरेज की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी निकासी में किसी भी प्रकार के अवरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीवरेज लाइन की वजह से सड़क धसने की घटनायें न हो, इसके लिए प्लान तैयार किया जाये। लापरवाह कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जलभराव होने की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। सभी निकायों में सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।