मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जल निकासी से संबंधित नाले-नालियों तथा सीवरेज की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी निकासी में किसी भी प्रकार के अवरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीवरेज लाइन की वजह से सड़क धसने की घटनायें न हो, इसके लिए प्लान तैयार किया जाये। लापरवाह कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जलभराव होने की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। सभी निकायों में सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 9:43 अपराह्न
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की
