मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 3:04 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से आजीविका से जुड़ी योजनाओं से महिलाओं की आय में हुई वृद्धि की रिपोर्ट मांगी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से आजीविका से जुड़ी योजनाओं से महिलाओं की आय में हुई वृद्धि की रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारियों को आजीविका से जुड़ी सभी योजनाओं की आउटपुट मॉनिटरिंग करने के साथ ही इस संबंध में नियमित डेटा जुटाने के निर्देश दिए हैं।

 

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत उधमसिंहनगर और चमोली में 12-12, उत्तरकाशी में 14, चंपावत में 24 और पिथौरागढ़ में 21 योजनाओं को राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में अनुमोदन दिया। इन योजनाओं में अधिकतर पैकेजिंग मशीन यूनिट स्थापना, हैंडलूम प्रशिक्षण, मिनी स्पाइस मिल, कीवी, मशरूम कलस्टर विकास आदि से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

 

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत विभिन्न जिलों के लिए योजनाओं को अनुमोदित किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला