फ़रवरी 12, 2025 6:38 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव ने राज्य में खनिज संपदा की खोज के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खनन विभाग को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप खनिज संपदा में आत्मनिर्भरता बनाए रखने के लिए राज्य में खनिज संपदा की खोज के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। वे आज सचिवालय में खनन विभाग, आईआईटी रुड़की, मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया और उद्यम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही थीं।

 

उन्होंने राज्य में दुर्लभ खनिजों के अनुसंधान के लिए प्रदेश सरकार और आईआईटी रुड़की के बीच भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिजों के मूल्यांकन, अन्वेषण, निष्कर्षण, खनन स्थिरता और आपूर्ति श्रृंखला विश्लेषण में अग्रणी विशेषज्ञों का सहयोग लेना आवश्यक है, जिसमें आईआईटी रुड़की की प्रमुख भूमिका होगी।