मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 4:39 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव ने तलब की रिपोर्ट

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरों में सीवर लाइन के पूरी तरह से संचालन के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सचिवालय में केन्द्र पोषित अमृत योजना के दूसरे चरण के तहत गठित हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने संबंधित सचिव को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। श्रीमती रतूड़ी ने विशेषरूप से देहरादून का सीवर सिस्टम मैप तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने देहरादून जैसे शहरों में सरकारी आवासीय कॉलोनियों में सीवर सिस्टम की स्थिति और एसटीपी से कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में जल संस्थान को तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, मुख्य सचिव ने सचिवालय में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन करने वाले जिलों की रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जताई।

 

उन्होंने मिशन के तहत योजनाओं की भौतकीय प्रगति, वित्तीय समापन, एक्शन टेकन रिपोर्ट और गांवों की हर घर जल प्रमाणीकरण की रिपोर्ट तलब की। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत देते हुए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को फील्ड कार्यों की लगातार निगरानी व निरीक्षण के लिए प्रशासनिक मशीनरी के साथ तकनीकी टीम को सक्रिय करने निर्देश दिए।

 

साथ ही कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि जल संस्थान या जल मिशन द्वारा किसी भी स्थिति में जिलाधिकारी के अनुमति के बिना रोड कटिंग के कार्यों को नहीं किया जाएगा।