मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 4:12 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर लंबित नए निवेश प्रस्तावों के सामान्य आवेदन प्रपत्र दस दिनों के भीतर निस्तारित करने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला स्तर पर लंबित नए निवेश प्रस्तावों के सामान्य आवेदन प्रपत्र दस दिनों के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों को जारी इस निर्देश के तहत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियो को नए निवेश प्रस्तावों के दूसरे स्तर के अनुमोदन को भी 30 दिन के भीतर हर हाल में निस्तारित करने को कहा है। देहरादून में आयोजित बैठक में निवेशकों की विभिन्न शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमती रतूड़ी ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के साथ सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने को कहा। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर विभिन्न कारणों से 75 निवेश प्रस्ताव लंबित है, जिनके निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।