जुलाई 4, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

मुख्य सचिव  ने की राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षामुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एनएच पीडब्ल्यूडी सड़कों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एनएच पीडब्ल्यूडी सड़कों की बोटल नेक की जानकारी लेते हुए उन्हें दुरुस्त करने के लिए जल्द प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। देहरादून में प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित जिलाधिकारियों को लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश से शिवपुरी तक बाईपास का विस्तार करने के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलियासौड़ री-अलाइनमेंट और जोशीमठ बाईपास री-अलाइनमेंट कार्य को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर कुल 53 कार्य होने हैं, जिनमें से 47 स्वीकृत हो चुके हैं। 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला