मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऋषिकेश में सड़क और आवासों की सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रुप से चंद्रभागा नदी के चैनलाइजेशन की स्वीकृति दी है और इस पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। मानसून में चन्द्रभागा नदी में मलबा जमा होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है। इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव ने रेल विकास निगम लिमिटेड को चन्द्रभागा नदी के मार्ग के चैनलाइजेशन की सैद्धान्तिक सहमति दी। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर आरवीएनएल, सिंचाई, लोक निर्माण और वन विभाग की सयुंक्त टीमों को चन्द्रभागा नदी पर बने ब्रिज की सर्वेक्षण करने को भी कहा। उन्होंने ब्रिज का हाइड्रोलॉजिकल सर्वे आईआईटी रूड़की से करवाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि चन्द्रभागा नदी में वर्षों से गाद और मलबा जमा हो रहा है, जिससे नदी के किनारे की ढलानों और एकमात्र अप्रोच रोड को भी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही नदी में मलबा जमा होने से एनएच रोड ब्रिज को भी क्षति हो सकती है और चंद्रभागा नदी के किनारे बसी ढालवाला कॉलोनी में बाढ़ की संभावना बन जाती है।
Site Admin | मई 11, 2024 4:22 अपराह्न
मुख्य सचिव ने ऋषिकेश में सड़क और आवासों की सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रुप से चंद्रभागा नदी के चैनलाइजेशन की स्वीकृति दी