मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य सरकार के सभी कार्मिकों को मिशन कर्मयोगी के तहत क्षमता विकास के लिए आई गाॅट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने इस लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत पूरा करने पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी और प्रशिक्षण कार्यक्रम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक जानकारी और जागरूकता पहुंचाने के लिए विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया, ताकि नागरिक अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकें।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 9:40 पूर्वाह्न
मुख्य सचिव ने आई गाॅट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के निर्देश दिए