मार्च 8, 2025 4:09 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव के निर्देश, पीएमएवाई-ग्रामीण 2.0 सर्वे में सभी पात्र लाभार्थियों का 31 मार्च तक हो पंजीकरण

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2.0 सर्वे में सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण, केंद्र सरकार की निर्धारित समय सीमा 31 मार्च, 2025 तक करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

 

बैठक में उत्तराखण्ड को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देश में प्रथम आने पर मुख्य सचिव ने ग्राम्य विकास की सचिव राधिका झा व उनकी टीम को  बधाई दी।