मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग बढ़ावा दें।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य, जिला और विकास खंड स्तर पर आयोजित सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यक्रमों में कैटरिंग की जरूरतों के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा, अतिथियों के स्वागत कार्यक्रमों में स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद या ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के उपहार भी उपयोग किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यक्रमों में जलपान के लिए मिलेट और स्थानीय पोषक उत्पादों को प्रमुखता दी जाए और सरकारी परिसरों में कैंटीन अथवा आउटलेट संचालन के लिये स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए वित्त विभाग की नियमावली के अनुसार खरीदारी की जाए।
Site Admin | जून 20, 2025 10:51 पूर्वाह्न
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए