मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में सप्ताहांत में लगने वाले जाम को देखते हुए इसके लिए व्यापक योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है। सचिवालय में कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। इसके लिए मिसिंग लिंक से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ करने, नए पार्किंग स्थल विकसित करने और धाम के लिए एक व्यवस्थित शटल सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मोबिलिटी प्लान तैयार करने की बात कही, ताकि वीकेंड में लगने वाले जाम को नियंत्रित किया जा सके।