अप्रैल 30, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा- श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और सकुशल वापसी प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी

 

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा है कि चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुखद यात्रा और सकुशल वापसी प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता पर रखने को कहा। मुख्य सचिव ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक के दौरान संबंधित जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री बर्द्धन ने चारधाम सहित यात्रा मार्गों पर ओवर रेटिंग पर भी निगरानी रखने और इसके लिए निगरानी तंत्र को बढ़ाने को कहा। उन्होंने जहां पर श्रद्धालु वाहनों से उतरते हैं, वहां स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए रिकॉर्डेड जागरूकता संदेश लगातार चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़कों की स्थिति की जानकारी भी ली।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला