मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन 10 स्थानों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, वहां एक माह के भीतर काम शुरू किया जाए, जबकि शेष कार्यों की डीपीआर 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाए। जिलाधिकारी को सभी कार्यों की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य सचिव ने हाल ही में चौड़ी की गई सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े होने पर चिंता जताते हुए सख्त प्रवर्तन की बात कही। उन्होंने कहा कि नए पार्किंग स्थलों की तलाश जारी रखी जाए और कमर्शियल भवनों की पार्किंग का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सचिवालय, पवेलियन ग्राउंड और परेड ग्राउंड के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित कार्यों की समय-सीमा तय कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा।
श्री बर्धन ने देहरादून की अगले 25 से 30 वर्षों की ट्रैफिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक योजना तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया और जल्द ही इस पर बैठक बुलाने को कहा।