मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कुंभ से जुड़े सभी स्थायी और अस्थायी कार्य 31 अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। कार्यों की समयसीमा को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों से तय समय में काम पूरा करने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति और प्रमुख स्नान पर्वों के अनुसार श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के आधार पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ के अनुसार घाटों की संख्या भी बढ़ाई जाए और मेलाधिकारी सभी हितधारकों से लगातार संवाद बनाए रखें।
बैठक में कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ए, बी और सी श्रेणियों में बांटने और जरूरी कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर विभागों को भूमि आवंटित की जानी है, वहां से अतिक्रमण हटाया जाए और कुंभ मेला क्षेत्र से सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही हो। इस दौरान हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक को 20 अगस्त 2025 तक यातायात और पार्किंग की योजना मेलाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए।