मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 8:45 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कांवड़ मेले से संबंधित सभी तैयारी समय से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को कांवड़ मेले से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आज कांवड़ मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने व्यवस्थित कांवड़ मेले में बाधक बनने वालों पर सख्ती करने और मेले के दौरान बड़े डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेले के सफल संचालन के लिए की गई तैयारियों, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था आदि का प्रस्तुतिकरण दिया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में बांटा गया है। बैठक में देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिलों की ओर से भी अपनी तैयारी और बजटीय आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगा।