मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को इंन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यो को प्राथमिकता देकर उनमें आ रही बाधाओं को जिला स्तर पर ही दूर करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सड़क परियोजनाओं के विकास में आ रही अड़चनों को तत्काल दूर करने का आग्रह किया था।