मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 7:41 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से इस आयोजन के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वहीं, आयोजन स्थलों पर व्यापक-व्यवस्थाएं करने और खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने को कहा। श्री जैन ने बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के सभी गांव के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि बस्तर ओलंपिक के तहत एक से बीस नवंबर तक विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।  वहीं, इक्कीस से पच्चीस नंवबर तक जिला स्तरीय और छब्बीस से तीस नवंबर के बीच सभ्ांग स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।

 

बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल और रस्साकशी जैसे खेलों को शामिल किया गया है।